धार । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संतोष वर्मा ने जनपद पंचायत गंधवानी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शचि जैन को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में लक्ष्यानुसार आवास की स्वीकृति नही करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। जारी सूचना पत्र में अवगत कराया गया कि निर्देशों के बावजूद भी इनके द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में रूचि नही ली जाकर अपने कर्तव्य में लापरवाही बरती गई है। इस संबंध में निर्धारित लक्ष्यानुसार अपना प्रतिउत्तर शत्-प्रतिशत स्वीकृति के प्रस्ताव के साथ 15 जनवरी तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।