मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत कलेक्टर,एसपी व निगम आयुक्त ने निरीक्षण किया

रतलाम । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आगामी दिनों प्रस्तावित रतलाम भ्रमण के दृष्टिगत कलेक्टर श्री गोपाल चंद्र डाड तथा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया, जिला एवं पुलिस प्रषासन के अधिकारियों द्वारा नगर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री डाड ने डोसी गांव पहुंच कर पीएम आवास निरीक्षण किए गए अन्य तैयारियों को देखा इसके अलावा पलसोड़ा भी पहुंचे रतलाम में डॉ0 अम्बेडकर मांगलिक भवन पोलोग्राउण्ड एवं कालिका माता परिसर भी पहुंचे इस दौरान उनके द्वारा सभा स्थल एवं भ्रमण मार्ग का जायजा लिया गया अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की रूपरेखा भी तय की गई।
उक्त अवसरो पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इन्द्रजीत बाकलवार, श्री सुनील पाटीदार, एस.डी.एम. श्री अभिशे गेहलोत, आर.आई., कार्यपालन यंत्री श्री सुरेषचन्द्र व्यास, श्री जी.के. जायसवाल, श्री सत्यप्रकाष आचार्य, उपयंत्री सर्वश्री राजेन्द्र मिश्रा, राजेष पाटीदार, विकास मरकाम, ब्रजेष कुषवाह, सुश्री दीक्षा निजामपुरकर, श्रीमती अनिता ठाकुर आदि उपस्थित थे।