गंदगी व अतिक्रमण करने पर 30 व्यक्तियों पर जुर्माना

रतलाम । नगर में ऐसे दुकानदार एवं नागरिक जो कि अपनी दुकानों एवं घरो से निकलने वाले कचरे को कचरा संग्रहण वाहन में नहीं डालते हुए यहां-वहां डालकर नगर को गंदा करते है ऐसे दुकानदार एवं नागरिकों को लगाम लगाने हेतु निगम द्वारा जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गंदगी फैलाने वाले नागरिक एवं दुकानदारों पर घर व दुकानों पर जाकर गठित दल द्वारा जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। नगर के ऐसे दुकानदार एवं नागरिक जो कि खुले में कचरा डालकर नगर को गंदा कर रहे है ऐसे व्यक्तियों पर लगाम लगाने हेतु नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरों से सत्त निगरानी रखी जा रही है इस हेतु पुलिस कन्ट्रोल रूम पर 3 पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया के निर्देशानुसार कमलचन्द पूर्णेश्वर मंदिर व ऋषि धवन बरबड़ रोड पर 500-500, जैन रेस्टोरेंट, बादल शास्त्री नगर, पाकिजा ड्रेसेस भुट्टा बाजार पर 300-300, फिरोज, टीमू बाई माणक चौक, नेशनल पेटीवाला मिर्ची गली, संजय भुट्टा बाजार पर 250-250, शुभम् जैन माणक चौक, ओम प्रकाश, रेहमत, अब्दुल रज्जाक, बतुल आपा भुट्टा बाजार पर 100-100, राजूबाई, मोहम्मद सलीम, आपा, हबीब भाई, फैजान, शाहनवाज, बसंती, घीसीबाई, राम कन्या, वसीम खान, मो0 अंसार, मुबारिक, लीलाबाई, खुर्शीद भाई व संजय सब्जी मण्डी पर 50-50 रूपये का स्पॉट फाईन किया गया। जुर्माने की कार्यवाही प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी श्री किरण चौहान व श्री पर्वत हाड़े, उप स्वच्छता निरीक्षक श्री विनय चौहान आदि के द्वारा की गई। गंदगी व मलबा फैलाने, अतिक्रमण करने पर संबंधितों के विरूद्ध जुर्माना किये जाने का अभियान निरंतर जारी रहेगा।