म.प्र. में नई व लहसुन में तेजी-मंदी का दौर, नई लहसुन की जोरदार आवकें प्रारंभ

रतलाम 19 जनवरी 2021 (मोतीलाल बाफना)। मध्यप्रदेश लहसुन बिक्री मंडी ंिछंदवाड़ा (नागपुर) नीमच, पिपल्यामंडी, मंदसौर, दलौदा, जावरा, सैलाना, उज्जैन, इंदौर, बदनावर, बडऩगर, पिपलौदा, बड़ावदा, सिहोर, नरसिंहगढ़, व्यावरा, शाजापुर,सारंगपुर, सुजालपुर, आष्टा भोपाल आदि मंडियों में से अधिकांश मंडियो नए लहसुन जो खेत में से निकला वह अभी माल गिला ही है वह पुरी तरह सुखा नहीं है उस माल की आवकें अधिकांश मंडियों में प्रारम्भ हो गई है एवं नई लहसुन की आवकें मध्यप्रदेश में जोरदार भी मानी जा रही है । लहसुन में क्वालिटी अनुसार मालों में तेजी-मंदी का दौर चल रहा है कभी आवक ज्यादा होने पर प्रात: की मंडियों में मंदी का दौर होता है तो दोपहर बाद तेजी का वातावरण भी निर्मित हो जाता है इसी प्रकार प्रतिदिन सुबह, दोपहर व शाम के नीलाम में लहसुन में तेजी-मंदी का दौर चल रहा है । दलौदा, मंदसौर, जावरा सहित कुछ मंडियों में ऊंटी क्वालिटी नया लहसुन भी अच्छी मात्रा में धीरे-धीरे प्रारम्भ हो रहा है । नया ऊंटी लहसुन क्वालिटी अनुसार 5000 से 10000 तक रहने की चर्चा है । वहीं देशी लहसुन में जो क्वालिटी हल्के एवरेज मालों में मंदी का दौर रहता है और कड़क सुपर मालो में बाजार सुधरे रहने की भी चर्चा रहती है । पुराना लहसुन क्वालिटी अनुसार 3000 से 10000 रू. तक रहने की चर्चा है । आगामी कुछ दिनों में नए लहसुन की आवकें और बढ़ सकती है और प्रदेश की मंडियो में इस माह में सभी मंडियों की मिलाकर लगभग ५0000 बोरी तक की आवक होने की संभावना है । वहीं लहसुन क्वालिटी अनुसार माल 2000 से 6000 तक जनरल भाव और सुपर बेस्ट बड़ा माल ऊंचे भावों पर भी कभी-कभी बिक जाता है ऐसी चर्चा है । वहीं लहसुन में अब धीरे-धीरे देशभर की डिमांड भी चालु हो सकती है । अभी नया ऊंटी लहसुन तमिलनाडु, महाराष्ट्र आदि ोकुछ राज्यों में मांग अनुसार जाने की चर्चा है । नया ऊंटी लहसुन की आवकें भी 25-27 जनवरी के आसपास आवकें बढ़ सकती है ऐसी भी चर्चा है क्योंकि मौसम अगर नरम-गरम रहा तथा बरसात होती है तो आवकें प्रभावित हो सकती है । नई लहसुन में अभी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक आदि राज्यों की भी धीरे-धीरे डिमांड निकलने की संभावना बताई जा रही है ।