तेजा सुपर मिर्च में एक्सपोर्ट में डिमांड, नए माल की आवकें आंध्र एवं तेलगांना में अच्छी बढ़ी

रतलाम 19 जनवरी 2021 (मोतीलाल बाफना)। आंध्र प्रदेश एवं तेलगांना में नई लाल मिर्च की आवकें उत्पादन क्षैत्रों की बिक्री मंडियों में गुन्टुर, वरगंल, खम्मम, हैदराबाद, मेहबूबाबाद,येय्मीन्नूर, प्रकाशम, ताड़ेपल्लीगुड़म, नांदियाल, करनूल आदि प्रमुख मंडियों में से अधिकांश मंडियों में एवं गून्टूर, आंध्र प्रदेश की प्रमुख मिर्च मंडी में नई मिर्च की आवकें करनूल, येमीन्नुर, प्रकाशम आदि जिलों का माल आ रहा है और आज लगभग से 40000 हजार से 50000 हजार बोरी आवक रहने की चर्चा है जिसमें से नई तेजा 14000 से 15300 तक, 355 बेडगी 14000 से 19000, डिलक्स 14000 से 19000 तक, संघीटा बेडगी 13000 से 17000 तक, स्वर्णा बेडगी 13000 से 17000 डीडी बेस्ट 15500 से17000, नं. 5- 13000 से 15000, 273 – 12000 से 15000, 4884 – 10000 से 12500, तेजा व अन्य क्वालिटी का माल क्वालिटी अनुसार पानी लगा माल 3000 से 7500 क्वालिटी अनुसार एसी की मिर्च क्वालिटी अनुसार लाल माल 9500 से 15500 तक तथा फटकी माल क्वालिटी अनुसार 4000 से 7000 तक, वरंगल मार्केट वंडर हट 16000 से 18500, तेजा 13500 से 15500, 341 – 14500-17500, 1048- 13000 से 1500, बेडगी क्वालिटी का सुपर माल नया 21000, कोल्ड की मिर्च वंडर हट 19500, तेजा 14000, 334 – 12500 के आसपास क्वालिटी अनुसार मिर्ची के भाव रहने की चर्चा है । एक्सपोर्ट क्वालिटी में डिमांड निकलनेेके कारणलाल मिर्च में तेजी की चर्चा है । मध्यप्रदेश के बेडिया मंडी में समाप्त सप्ताह के अंतिम दिनों में लाल मिर्च की 20000 बोरी के आसपास आवक रहने की चर्चा है । जिसमें 80 प्रतिशत माल हल्का रहने की चर्चा है वहीं मार्केट स्थिति भी हल्के व एवरेज मालों में कमजोर रहने की चर्चा है। अब धीरे-धीरे नई लाल मिर्च की आवकें गून्टूर, हैदराबाद, वरंगल, खम्मम आदि लाल मिर्च की छोड़ी-बड़ी मंडियों मे आवक अच्छी रहने की चर्चा है । महाराष्ट्र के धर्माबाद में भी नई लाल मिर्च की आवकें धीरे-धीरे बड़ रही है जहां क्वलिटी अनुसार लाल माल 10000 से 14000 के आसपास और फटकी मिर्च 3500 से 5500 के आसपास रहने की चर्चा है । कर्नाटक के बेडग़ी लाल मिर्च मार्केट मेंकल लाल मिर्च की आवकें 1,11,000 बोरी के आसपास रहने की चर्चा है । वहां लाल मिर्च डबी, डिलक्स, डबी बेस्ट, केडीएल डिलक्स, बेस्ट, 2043 डिलक्स और बेस्ट क्वालिटी, डीडी और लाली आदि क्वालिटी अनुसार मिर्चो की आवक रहती है जहां फटकी लाल मिर्च पानी लगी हुई 1500 से 2500 तक और लाल मिर्च 12000 से 44000 रू. प्रति क्विंटल तक 18 जनवरी को बिकने की चर्चा है ।