रतलाम । महिला एवं बाल विकास द्वारा शहर की स्लम बस्तियों में रहने वाली युवतियों को पुलिस सेवा में भेजने के लिए पुलिस परेड ग्राउंड में युवतियों को परीक्षा हेतु तैयारी कराई जा रही है महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती विनीता लोढा़ के मार्गदर्शन में तथा एहतेशाम अंसारी की देख-रेख में इसमें आज इन युवतियों के लिए पुस्तकालय का शुभारंभ महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती विनीता लोढा़ द्वारा किया गया। इसमें श्रीमती लोढा ने सर्वप्रथम फीता काटकर लाइब्रेरी का शुभारंभ किया तत्पश्चात पूजन अर्चन करने के बाद युवतियों को पढऩे हेतु पुस्तकें वितरण की गई।जिससे की युवतियां पुलिस परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त कर सके इस हेतु श्रीमति लोढ़ा ने पढ़ाई को लेकर समझाइश भी दी और बताया कि तुम्हें फिजिकल तो निकालना ही है साथ में पढ़ाई में भी पीछे नहीं रहना है तथा पुस्तकें समय पर लेने व जमा कराने हेतु निर्देश भी दिए गए। एहतेशाम अंसारी , वनिता सिंधु, बरखा सहित सभी छात्राएं उपस्थित थीं। जिम के व्यायाम के लिए ट्रेनर अमानत खान, श्रवण यादव, पूरब परवर, उपस्थित रहे तथा रिटर्न की तैयारी कराने हेतु बजरंग माली,पवन माली, सूर्य प्रकाश, निशांत आदि द्वारा रिटर्न की तैयारी कराई जा रही है यह जानकारी महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक एहतेशाम अंसारी ने दी।