मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा जनकल्याण संबल योजना के तहत जिले के 362 हितग्राहियों के खातों में 8 करोड़ रुपए से अधिक राशि अंतरित की गई

रतलाम । मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के अंतर्गत मंगलवार को प्रदेश के हितग्राहियों के बैंक खातों में करोड़ों रुपए की राशि अंतरित की गई। इस दौरान रतलाम जिले के 362 हितग्राहियों के बैंक खातों में भी 8 करोड़ 4 लाख रूपए राशि अंतरित हुई।
इस दौरान रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों को राशि के स्वीकृति पत्र विधायक रतलाम ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना, जिला पंचायत प्रधान श्री परमेश मईडा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता मुकेश मालवी, जनपद उपाध्यक्ष श्री जुझारसिंह लुनेरा द्वारा प्रदान किए गए। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती निशिबाला सिंह, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री महेश चौबे तथा हितग्राही उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा जिले के 322 हितग्राहियों के खातों में 2-2 लाख रुपये तथा 40 हितग्राहियों के बैंक खातों में 4-4 लाख रूपए राशि वितरित की गई। योजना के तहत जनपद पंचायत रतलाम के 78, जावरा के 93, पिपलोदा के 24, सैलाना के 38, आलोट के 34, बाजना के 40 हितग्राही लाभान्वित किए गए। इसी तरह नगर पालिका जावरा के 24, नगर परिषद सैलाना के 5, आलोट के 11, धामनोद पिपलोदा के 3-3, नामली के 4 तथा नगर परिषद ताल के 5 हितग्राही लाभान्वित किए गए।