कांग्रेस नेताद्वयों ने हुसैन टैकरी शरीफ पर जिय़ारत की

जावरा (अभय सुराणा) । विश्व प्रसिद्ध हुसैन टेकरी शरीफ पर आज शाम जोबट विधानसभा की विधायक श्रीमती कलावती भूरिया मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल की ओर से मनोनित जावरा नपा के लिए सह पर्यवेक्षक श्रीमती सारिका बाफना ने हुसैन टेकरी शरीफ पर जिय़ारत की । इस अवसर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश भरावा, किसान नेता डी. पी. धाकड़, मध्यप्रदेश कांग्रेस आई टी सेल के प्रदेश सचिव जावेद पापुलर, हुसैन टेकरी शरीफ कार्यपालन अधिकारी वसी जमा बैग आदि मोजूद थे।