रतलाम । रतलाम में आयोजित रोजगार उत्सव में साढे पांच सौ से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार की सौगात मिली है। इधर-उधर भटक रहे युवाओं का चयन अच्छे जॉब के लिए हो सका है, शासन द्वारा आयोजित रोजगार उत्सव से लाभ लेने वालो में रतलाम के शक्ति नगर के रहने वाले अजय योगी भी सम्मिलित है। अजय को भी रतलाम की एक औद्योगिक संस्था में अच्छा जॉब मिल गया है।
अजय ने बी-टेक किया है डिग्री लेने के बाद रोजगार नहीं था, घर बैठे थे। इसी दौरान विगत 15 जनवरी को रतलाम में रोजगार उत्सव आयोजन के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं का पंजीयन किया जा रहा था। अजय ने भी अपना पंजीयन करवा लिया। कंपनियों के साक्षात्कार के दौरान रतलाम की जीआर इंडस्ट्रीज द्वारा अजय का चयन कर लिया गया। 20 जनवरी को अजय को ऑफर लेटर कंपनी द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया। अजय बहुत खुश है, उनको घर बैठे ही अच्छा जॉब मिल गया है वे इसके लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देते हैं। उनका कहना है कि प्रशासन द्वारा आयोजित रोजगार उत्सव उनके लिए वरदान साबित हुआ और अपने गृह नगर में ही अच्छा जॉब हासिल हो गया।