समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन 25 जनवरी से

रतलाम । रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं का समर्थन मूल्य 1975 रुपए प्रति क्विंटन निर्धारित किया गया है। समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान अपना पंजीयन जिले में स्थापित 65 पंजीयन केन्द्रों पर 25 जनवरी से 20 फरवरी तक करवा सकते हैं। पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन प्रातः 9.00 बजे से सायं 7.00 बजे तक समस्त कार्य दिवसों में (अवकाश को छोडकर) किया जाएगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि भू-स्वामी गिरदावरी किसान एप, कियोस्क कामन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र पर तथा सिक्मिदार तथा वनाधिकार पट्टाधारी समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्र पर अपना पंजीयन करवा सकते हैं। पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज आधार नम्बर, एकल बैंक खाता नम्बर, समग्र आईडी, निर्धारित प्रपत्र में आवेदन, मोबाईद नम्बर देने पर होंगे। पंजीयन के दौरान किसान को गेहूं के बोए गए रकबे एवं गेहूं की किस्म की जानकारी भी पंजीयन के समय उपलब्ध करवाना होगी। सिकमी/बंटाईदार आवेदनकर्ता का उपार्जन हेतु अधिकतम अनुबंधित कुल रकबा 5 हेक्टेयर से अधिक नहीं होगा। अनुबंध की एक प्रति पंजीयन करवाने वाले व्यक्ति/कृषक द्वारा संबंधित तहसीलदार को उपलब्ध कराना होगी। पंजीयन के समय सिकमी/बटाईदार के साथ मूल भू-स्वामी के आधार नम्बर की जानकरारी भी ली जाएगी। रबी विपणन वर्ष 2021-22 में किसान पंजीयन में 15 फरवरी 2020 तक कराए गए सिकमी/बंटाईदार अनुबंध ही मान्य होंगे।