एन.सी.सी. अधिकारी श्री गंभीर पदोन्नत

जावरा (अभय सुराणा)। महात्मा गाँधी शासकीय उ.मा.वि. के एनसीसी अधिकारी श्री अपारसिंह गम्भीर चीफ ऑफीस की रेंक पर पदोन्नत हुए है । उक्त जानकारी देते हुए संस्था प्राचाय४ श्री सुनील भट्ट ने बताया कि गत वर्ष नागपुर (महाराष्ट्र) में श्री दंभीर का चयन ड्रील, मेप रिडिंग, क्राफ्ट, शिविर एवं युद्ध कौशल आदि के एक माह के विशेष प्रशिक्षण हेतु किया गया था। प्रशिक्षण उपरांत आयोजित परख परीक्षा में उच्च अंक प्रत कर एनसीसी की सर्वोच्च रेंक चीफ ऑफीसर पर पदोन्नत हुए है । श्री गंभीर की इस उपलब्धि पर २१ वींबटालियन के कर्नल श्री एच.पी.एस. अहलावत समस्त बटालियन स्टॉफ संस्था प्राचार्य श्री सुनील भट्ट एवं शाला स्टॉफ ने हार्दिक बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की है ।