बड़वानी | शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि 30 जनवरी के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा मद्यपान निषेध संकल्प दिवस के रूप में आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन एल गुप्ता ने महाविद्यालय में स्थापित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात विद्यार्थियों एवं प्रोफेसरों को मद्यपान निषेध की शपथ दिलवाई गई एवं विद्यार्थियों को मद्यपान निषेध संकल्प पत्र भरवाया गया। विद्यार्थियों को मादक पदार्थों को बेचने, खरीदने एवं सेवन न करने हेतु प्रेरित किया गया। अंत में आभार रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ बलराम बघेल ने माना कार्यक्रम में महाविद्यालय के जिला संगठक डॉ आर एस मुझाल्दा एवं डॉ आरएन शुक्ल तथा समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।