रतलाम जिले के 45000 किसानों के खाते में राशि अंतरित
रतलाम । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से 20 लाख किसानों को 400 करोड़ रूपये की राशि प्रदान की। इस दौरान रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत प्रधान श्री परमेश मईडा, श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा, कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत, तहसीलदार ग्रामीण श्री रमेश मसारे, नायब तहसीलदार श्री नवीन गर्ग, एसएलआर श्री रमेश सिसोदिया तथा कृषकगण उपस्थित थे।
रतलाम जिले के 45000 से ज्यादा किसानों के खातों में राशि अंतरित की गई
मुख्यमंत्री द्वारा रतलाम जिले के 45 हजार 347 किसानों के खातों में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि अंतरित की गई, जिसमे रतलाम के 7980, रतलाम नगर के 2791, बाजना के 3109, सैलाना के 4821, आलोट के 7286, जावरा के 9487 तथा पिपलौदा के 9873 कृषक शामिल है।