वृद्ध गीता बाई के बेटों ने दिया मां के समुचित भरण पोषण का वचन

नीमच | कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्र सिह राजे ने बुधवार को भाटखेडी निवासी वृद्धा गीताबाई के पुत्रों प्रेमचंद्र, दयाशंकर, गुलाबचंद्र को नीमच बुलाकर चर्चा की और उन्‍हें गीताबाई का भरण पोषण करने की समझाईश दी। इस पर उक्‍त तीनों पुत्रों ने अपनी माता का पूरा ख्‍याल रखने और उसका अच्‍छे से भरण पोषण व देखभाल करने की लिखित सहमति दी।
गीताबाई ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्‍टर से अपने बेटों द्वारा भरण व पोषण नहीं करने की शिकायत की थी। इस पर कलेक्‍टर ने तहसीलदार मनासा को गीताबाई के पुत्रों को नीमच उनके समक्ष उपस्थित करवाने के निर्देश दिए थे।