पाटन बायपास स्थित गोदाम से जांच हेतु लिये गये,लेज के चिप्स और कुरकुरे के नमूने

जबलपुर |कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने आज पाटन बाईपास स्थित भारत लॉजिस्टिक के गोडाउन से लेज कंपनी के कुरकुरे एवं चिप्स के 12 नमूने जाँच हेतु लिए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी के अनुसार कार्यवाही के दौरान एफएसएसएआई का होलसेल लाइसेन्स नहीं पाये जाने पर गोडाउन को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इनके सैम्पल जाँच में मिथ्याछाप प्राप्त हुए थे जिनके प्रकरण न्यायालय में चल रहे हैं।