घोड़ा पल्ला में बालिकाओं को स्कूल बैग का वितरण किया गया

रतलाम ।  ग्राम घोड़ा पल्ला में माध्यमिक विद्यालय घोड़ा पल्ला स्कूल परिसर में नन्ही कली योजना अंतर्गत पढ़ने वाली बालिकाओं को यहां की सहयोगी सुनीता डामर मुख्य अतिथि कैलाश चंद वाघेला संस्था प्रभारी लक्ष्मण अमलियार माध्यमिक शिक्षक देवेंद्र वाघेला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वकतु बाई रसोई बनाने वाली बाई  से बालिकाओं को स्कूल  बेग का वितरण किया गया जिसमें बालिकाओं के लिए स्वेटर लीड कॉपी पेड अंडरगारमेंट्स सहित दैनिक जीवन मे उपयोगी का सारा सामान मौजूद थाबालिकाओं को स्कूल में मिलने पर उनमें खुशी और उत्साह का संचार हो गया उन्होंने अच्छी पढ़ाई करने का संकल्प लियामुख्य अतिथि ने पढ़ाई संबंधी मार्ग दर्शन दिया अमलियार सामने बच्चों को पढ़ाई के लिए मोटिवेशन दियादेवेंद्र वाघेला ने बच्चों को पढ़ाई के लिए हर संभव सहायता के लिएग्राम घोड़ा पल्ला में बालिकाओं को स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक देवेंद्र वाघेला शिवगढ़ ने किया आभार प्रदर्शन सुनीता डामर ग्राम घोड़ा पल्ला नन्ही कली योजना अंतर्गत कार्यरत टीचर ने किया।