जावरा (अभय सुराणा )। ब्लॉक एवं शहर कांग्रेस कमेटी जावरा द्वारा दिनांक 8 फरवरी 2021 को अनुविभागीय अधिकारी महोदय जावरा को श्रीमान डी आर ऍम महोदय पश्चिम रेलवे रतलाम एवं श्रीमान कलेक्टर महोदय रतलाम को सम्बोधित जावरा की ज्वलन्त समस्या रेलवे ब्रिज निर्माण कार्य को बंद करने एवं फाटक बंद रहने से उतपन्न समस्या के निदान करने एवं ब्रिज निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने बाबत ज्ञापन दोपहर 2 बजे एस डी एम कार्यालय चौपाटी पर दिया जावेगा।