रतलाम। चाइल्ड लाइन टीम द्वारा जिले में बाल शोषण कम करने उद्देश्य से बच्चों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है । जिसके चलते चाइल्ड लाइन टीम द्वारा ग्राम -इसरथुनी ग्राम – हर्थली, ग्राम – कनेरी,व कल्याण नगर रतलाम मे बच्चो को महिला बाल विकास विभाग महत्वपूर्ण परियोजना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 कि जानकारी दी, एवम चाइल्ड लाइन टीम ने बच्चो को बताया कि चाइल्ड लाइन 0-18 वर्ष के बच्चो के लिए काम करती है, वह बच्चा जो घर से बिछड़ गया हो या किसी तरह की परेशानी में हो तो,चाइल्ड लाइन ऐसे बच्चो कि मदद करती है, चाइल्ड लाइन टीम ने बच्चो को भिक्षावृत्ति, बालमजदूरी, बालविवाह आदि कानूनों की भी जानकारी दी,ओर बताया कि आप चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। वह शिकायत करने वालो का नाम नंबर पूण रूप गोपनीय रखा जाता है । साथ ही टीम ने बच्चो को शोशल मीडिया से होने वाले दुष्परिणाम भी बच्चो को बताये व इससे बच्चो पर हो रहे शोषण के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान मंजू पंवार, अरुण भल्ला, दिव्या उपाध्याय, लोकेश पाटीदार, विनोद राठौड़ उपस्थित थे।