जावरा (अभय सुराणा) । नगर पालिक जावरा के चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीकमलनाथ ने जोबट की विधायक कलावती भूरिया को प्रर्यवेक्षक नियुक्त किया है सह प्रभारी श्रीमति सारिका बाफना को मनोनीत किया है आज दोनों नेताओं के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश भरावा भी थे। नेतागण ने जावरा नगर पालिका के इच्छुक उम्मीदवारों के साथ ही पूर्व ग्रहमंञी भारत सिंह , पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हिम्मत सिंह श्रीमाल, डा. हमीर सिंह राठौड़, प्रदीप सोलंकी, युसुफ कड़पा, सुशील कोचट्टा, हरिनारायण अरोड़ा, हिरालाल मेहता नितिराज सिंह,अभय सुराणा शांतिलाल दसेड़ा वरुण क्षोञिय आदि ने वन टू वन बन्द कमरे में चर्चा की । जोबट विधायक कलावती भूरिया ने समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा सर्वे रिपोर्ट अनुसार जीतने योग्य प्रत्याशियों को पार्टी उम्मीदवार घोषित करेगी । वर्तमान में जनता भाजपा सरकार से परेशान है।और इस बार जनता का रूझान कांग्रेस की ओर दिखाई दे रहा है जावरा नगर पालिक में सरकार कांग्रेस की बनेगी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अध्यक्ष माणक चपड़ोद, शहर अध्यक्ष कुतुबउददीन सेफ, कार्यवाहक अध्यक्ष अजीजुरहमान पठान , कार्यवाहक अध्यक्ष जीवन नवलखा, इब्राहीम मंसुरी, मुबारीक हुसैन गुड्डू, आमिर खान, पप्पू चरोडीया,मोबिन मेव, जावेद पापुलर, फिरोज काजी, लता अनील सोनी, रशीदा एहमद, श्यामा पारखी, यास्मीन खांन, दिपाली कुमावत, दुर्गा लोकेश विजवा, ललिता राहुल पाटिदार, प्रेमसुख पाटिदार, मुस्तकीम मंसुरी, आसिफ कबाडी, अबरार पठान, अरब़ाज खांन, अकबर मिर्जा आदि सैकडों कांग्रेस जन मोजूद थे ।