चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 25 फरवरी

रतलाम । उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भोपाल ने बताया कि रबी सीजन में उत्पादित गेहूँ उपार्जन पंजीयन के साथ ही 25 फरवरी 2021 तक चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी के लिए किसान पंजीयन करवा सकते हैं। एक फरवरी से समस्त प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में पंजीयन प्रारंभ हो गया है।
उल्लेखनीय है कि गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य की खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन जारी है। जिले के किसान अपना पंजीयन एम पी.किसान एप ई-उपार्जन मोबाईल एप एवं ई-उपार्जन केन्द्रो पर गेहूं, चना, सरसों एवं मसूर विक्रय के लिए आवश्यक दस्तावेज सहित पंजीयन करवा सकते हैं।