गड़रियों पर हमला कर लूटी गई भेडे खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार

जावरा (अभय सुराणा)। दिनांक 05-06 फरवरी की दरमियानी रात को ग्राम सेमलिया मगरे फरियादी पुलाराम रेवारी अपने परिवार के साथ अपनी भेड बकरियों झुंड की पहरेदारी कर रहे थे तभी कुछ अज्ञात बदमाशों नें फरियादी व उसके परिवार के सदस्यों पर लाठी डंडो से हमला कर फरियादी व उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर उन्हे बांध दिया व उनकी भेड़े, गहने व नगदी लूटकर ले गये । जिस पर से थाना कालूखेड़ा पर अपराध क्रमांक 18/2021 धारा 392,394 भादंवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लगाया गया ।
उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी व अति पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार द्वारा एस.डी.ओ.पी.जावरा श्री रविन्द्र बिलवाल को निर्देशित किया गया जिनके निर्देशन पर थाना प्रभारी कालूखेड़ा जिला रतलाम विजय सनस के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगाया गया ।
कार्यवाही – उक्त टीम द्वारा दिनांक 13.02.2021 को आरोपीगण गोवर्धन पिता भंवरलाल मोंगिया उम्र 45 साल निवासी ग्राम काचरया चन्द्रावत थाना पिपल्या मंडी जिला मंदसौर व गोविन्द्र पिता रामचन्द्र मोगिया उम्र 23 साल निवासी ग्राम काचरया चन्द्रावत थाना पिपल्या मंडी जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया गया था उक्त आरोपीगण से पूछताछ पर मिली जानकारी के आधार पर घटना में लूटी गई भेड़े खरीदने वाले आरोपी हैदर पिता आमीन कन्ना उम्र 27 साल निवासी ग्राम मुल्तानपुरा थाना व्हाय.डी. नगर, मंदसौर को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना में उपयोग की गई पिक अप वाहन व नगदी रुपये बरामद किये गये ।
जप्त मश्रुका
1- नगदी रुपये 48700 /-
2- बोलेरो पिक अप वाहन – 1 कीमती करीब 05 लाख रुपये
कुल मश्रुका 5,48,700/-
टीम – उनि विजय सनस , उनि आर. सी. खडिय़ा, सउनि जी.एस. चन्द्रावत, सउनि पी.एस. राणावत, आर. होकम सिंह, आर राजेश पटेल, आर विष्णु चन्द्रावत, आर. राकेश पाटदीर, आर लक्ष्मण नागदा, आर. विपुल भावसार, आर. धीरेन्द्रसिंह जांट (पुलिस चौकी मुल्तानपुरा मंदसौर ) की विशेष भुमिका रही ।