कलेक्टर ने किया नर्मदा घाटों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

हरदा । कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने आज 18 एवं 19 फरवरी को नर्मदा जयंती महोत्सव को ध्यान में रखते हुए आज हंडिया में नर्मदा घाटों का निरीक्षण कर उत्सव पूर्व की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुचारू प्रबन्धन को ध्यान में रखते हुए तैयारियॉं करें। यह सुनिश्चित करें कि उत्सव के दौरान आने वाले श्रृद्धालुओं, आमजन को किसी तरह की असुविधा न हो। इस तरह व्यवस्थाएं एवं तैयारी की जाए कि दो दिवसीय नर्मदा जयन्ती उत्सव अनुकरणीय बन जाए। उन्होने निरीक्षण के दौरान पार्किंग व्यवस्था, स्टेज व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था आदि के लिये अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा सुश्री श्रुति अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।