निगम कर्मचारी अनिवार्य रूप से लगवायें कोरोना का टीका-श्री झारिया

रतलाम । नगर निगम के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अनिवार्य रूप से कोरोना का टीका लगवाये इस हेतु निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रभाकर ननावरे के साथ निगम सभागृह में विभाग प्रमुख, झोन प्रभारी, दरोगाओं की बैठक लेकर कहा कि नगर निगम के कर्मचारियों को सरकार फ्रंट लाईन वर्करो की श्रेणी में लिया है इसलिये सभी अनिवार्य रूप से टीका लगवाये।
आयोजित बैठक में निगम आयुक्त श्री झारिया ने बताया कि मैने भी कोरोना का टीका लगवाया है इससे डरने की आवष्यकता नहीं है इसलिये सभी कर्मचारी अपनी, अपने परिवार व अन्य की सुरक्षा हेतु कोरोना का टीका लगवाये।
निगम आयुक्त श्री झारिया ने बताया कि निगम के अधिकारी एवं कर्मचारियों की सुविधा हेतु 17 फरवरी बुधवार को डॉ0 अम्बेडकर मांगलिक भवन पोलोग्राउण्ड, अलकापुरी कम्यूनिटी हॉल, जवाहर नगर कम्युनिटी हॉल व सुभाश नगर कम्यूनिटी हॉल पर कोरोना का टीका प्रातः 08ः30 बजे से लगाये जाने की व्यवस्था की गई है। कर्मचारी अपने नजदीकी स्थल पर आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, पेन कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस आदि के साथ उपस्थित होकर कोरोना का टीका अनिवार्य रूप से लगवाये इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतें।
आयोजित बैठक में डॉ0 पूर्वी, उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, श्री निषीकान्त षुक्ला, सहायक आयुक्त श्रीमती ज्योति सुनारिया, कार्यपालन यंत्री श्री सुरेषचन्द्र व्यास, श्री जी.के. जायसवाल, जलप्रदाय विभाग प्रभारी श्री सत्यप्रकाष आचार्य, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री एम.के. जैन, उद्यान प्रभारी श्री अरविन्द दषोत्तर, उपयंत्री श्री सुहास पंडित, श्री सिद्धार्थ सोनी, कार्यालय अधीक्षक श्री रामचन्द्र षर्मा, झोन प्रभारी श्री किरण चौहान, श्री पर्वत हाड़े, दरोगा व निगम कर्मचारी उपस्थित थे।