रतलाम 23 फरवरी 2021 (मोतीलाल बाफना)। मध्यप्रदेश लहसुन बिक्री मंडी ंिछंदवाड़ा (नागपुर) नीमच, पिपल्यामंडी, मंदसौर, दलौदा, जावरा, सैलाना, उज्जैन, इंदौर, बदनावर, बडनगर, पिपलौदा, बड़ावदा, सिहोर, नरसिंहगढ़, व्यावरा, शाजापुर, सुजालपुर आदि क्षैत्रों की छोटी-बड़ी आदि मंडियों में आज कहीं पर लहसुन की आवक समान तो कहीं पर कुछ समय रहने की चर्चा के कारण लहसुन में आज प्रात: खुलती मंडी में बाजार चाल थोड़ी ढिली नजर आई वहीं प्रदेश की कुछ मंडी में आज 100 से 200 प्रति क्विंटल मंदी रहने के पश्चात दोपहर लंच बाद मंडियों में पुन: सुधार रहने की भी चर्चा रही। वैसे लहसुन में अभी तीन-चार दिन से लहसुन की आवक कमजोर होने लग गई है । इसका कारण है कि उत्पादक कृषकों ने लहसुन में मंदी आने के कारण जो लहसुन की फसल अभी आने वाले थी उक्त फसल को पानी की पिलाई कर दी जिसके कारण उक्त लहसुन आठ से दस देरी से आने की संभावना है। यह भी एक वजह उत्पादक कृषकों ने चर्चा में बताई। लहसुन की आवक कम होने की वजह से आज लहसुन में आज 100 से 200 प्रति क्विंटल मंदी रहने के कारण आज लहसुन के भाव देशी माल क्वालिटी अनुसार 2200 से 5800 तक जनरल भाव रहने की चर्चा है। वहीं ऊंटी मालो में 4500 से 8000 के आसपास बाजार चाल रहने की चर्चा है वहीं ऊंटी माल की बैठक कम आने से कई उत्पादक कृषकों का ऊंटी माल बिक्री हेतु बाजार में आ चुका है और कुछ माल धीरे-धीरे मंडियों में अब आएंगा । कहीं-कहीं दो-चार लाट सुखे सुपर माल के ऊपर में भी बिकने की चर्चा है । राजस्थान के छिपाबड़ौद में भी नई लहसुन दो-चार दिन में अच्छी प्रारम्भ होने की चर्चा है। देश की मुख्य लहसुन बिक्री मंडी उप्र, बिहार, बंगाल, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गोहाटी, जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, गोधरा, दाहोद, वड़ोदरा, अहमदाबाद, सूरत, मुम्बई, पुना, बैंगलौर, वडूगापट्टी, कोयम्बटूर, कटक, भुवनेश्वर, भ्रदक, जाजपुरटाऊन, संभलपुर, राहुलकेला, बरगड़, भारीपदा, सैलम, मदुराई, मद्रास, त्रिची, कूम्भाकोड़म, नैल्लूर, हैदराबाद, ताड़ेपल्लीगुडम, विजयवाड़ा, विशाखापट्टम, राजामहेन्द्री, समस्तीपुर, गया, मुजफ्फपुर, गोरखपुर, पटना, लखनऊ, कानपुर, बनारस, ईलाहाबाद (प्रयागराज), अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, करनाल, गुडग़ांवा, केरला के त्रिशूर, पालघाट, कालीकट, कोचीन आदि प्रमुख मंडी एवं सेंटरों पर लहसुन की बिक्री अनुसार नया देशी एवं गिले तथा सूखे माल वर्तमाल में क्वालिटी अनुसार मशीन कट क्वालिटी का माल उडि़सा, बिहार, बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरला, आंध्र प्रदेश, तेलगांना आदि राज्यों में माल बिक्री मंडियों में जाकर बिक्री हो रहा है और मशीन क्वालिटी का माल व्यापारी बिल्टी कट सौदों में खरीदकर, मंगवाकर बेच रहा है ऐसी भी चर्चा है। मार्च माह में लहसुन की आवकें एक बार पुन: जोरदार आना प्रारम्भ हो सकती है ऐसी भी चर्चा है। लहसुन क्वालिटी अनुसार बिक्री सेंटरो पर 2000 से 4000 तक एवं बड़ा माल 4500 से 7500 तक तथा कहीं-कहीं पर ऊपर में 8000 तक देशी माल बिकने की चर्चा है। ऊंटी माल 5000 से 10000 रू. प्रति क्विंटल के आसपास जनरल भाव रहने की चर्चा है ।