रतलाम । हलचल ट्रॉफी 2021 के तत्वाधान में आयोजित आईटीआई क्रिकेट ग्राउंड पर 2 मार्च 2021 मंगलवार को शानदार तरीके से शुभारंभ हुआ। जिसका पहला मुकाबला रिलायबल और एक्सपर्ट के बीच हुआ । जिसमें एक्सपर्ट क्रिकेट क्लब ने पहली बल्लेबाजी करते हुए 92 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में रिलायबल ने आसानी से लक्ष्य को हासिल किया और मैन ऑफ द मैच बिलाल रहे ।आज के दिन का दूसरा मैच एम पी फोर्स व बाबू के बीच हुआ जिसमें एम पी फोर्स ने 12 ओवरों में 135 रन का लक्ष्य दिया ।जिसके जवाब में बाबूस क्रिकेट क्लब ने 112 रन ही बना सकी इस मैच का मैन ऑफ द मैच स्वप्निल रहे आज के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि पूर्व पार्षद राजीव रावत, वैभव जाट, टंटू शर्मा, संजय खोडेकर रहे। आज के मैच की अंपायरिंग टोनी पाल, महेश प्रजापत, राहुल रांका ,बाबू बंजारा ने की मैच के स्कोरिंग का भार देवराज ने की। यह जानकारी हलचल रंग मंच के संयोजक राकेश मिश्रा ने दी ।राकेश मिश्रा ने बताया कि हलचल क्रिकेट टॉफी टूर्नामेंट 2 मार्च से 7 मार्च तक आयोजित की जा रही है।इस मैच में कुल 16 टीमें रहेगी जिसमें मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात व महाराष्ट्र से भी खिलाड़ी आए हुए हैं। प्रथम पुरस्कार 100000 रू. द्वितीय पुरस्कार 51000 रू. और सारे खिलाडिय़ों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।