उज्जैन |कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने महाकालेश्वर मन्दिर में पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये गाईड की सुविधा हेतु नायब तहसीलदार एवं सहायक प्रशासक श्री महाकालेश्वर मन्दिर श्री मूलचन्द जूनवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। गौरतलब है कि श्री महाकालेश्वर मन्दिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये गाईड की सुविधा प्रारम्भ की जाना है। श्री जूनवाल उक्त कार्य प्रशासक श्री महाकालेश्वर मन्दिर एवं सीईओ यूडीए के संयुक्त मार्गदर्शन में सम्पादित करेंगे।