नीमच में मिनी मैराथन दौड आज

नीमच | जिला खेल अधिकारी नीमच ने बताया, कि 8 मार्च 2021 को अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फिट इण्डिया कैम्‍पन के तहत जिला खेल एंव युवा कल्याण विभाग द्वारा मिनी मैराथन दौड का आयोजन किया जा रहा है। उक्‍त दौड आज 8 मार्च 2021 को प्रात: लायन्‍स पार्क से प्रारम्‍भ की जाएगी। दौड में प्रथम, द्धितीय एवं तृतीय स्‍थान प्राप्त करने वाले को पुरूस्‍कार से और अन्‍य को सात्‍वना पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जावेगा।
दौड के ‍लिए प्रतिभागी को 8 मार्च को प्रात: 7.30 बजे लायन्‍स पार्क चौराहे पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। जिला खेल अधिकारी ने महिलाओं एवं बालिका और दौड में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से अपनी प्रविष्टि मोबाईल नम्‍बर 7987846948 पर दर्ज करवा सकते है। महिलाओं एंव बालिकाओं से अनुरोध है, कि इस अवसर पर अधिकाधिक संख्‍या में भाग लेकर दौड को सफल बनाए।