नीमच : अन्तर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर, मिनी मैराथन दौड़ सम्‍पन्‍न

नीमच |अन्तर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर फिट इण्डिया कैम्पेन के तहत मिनी मैराथन दौड़ आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा ने की। क्रीडा अधिकारी श्रीमती सावित्री मालवीय,भी उपस्थित थी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा द्वारा मौजूद सभी बालिकाओं एवं महिलाओं का उत्साहवर्धन किया गया एवं दौड़ में प्रथम रही कु.ललिता लखेरा नीमच, द्वितीय स्थान कु.मुस्कान मलीक सरवानिया महाराज एवं तृतीय स्थान पर शमीम बानो जावी एवं विजेता खिलाड़ियों को पुष्प गुच्छ भेट कर एवं मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ ही कीर्ती बोरासी, आरती अहीर, रविना गुर्जर,भुमिका गोयल, माही बैरागी, श्रीमती पुष्पा केथवास, श्रीमती रिता पंवार को सात्वना पुरूस्कार से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम मे खेल विभाग नीमच की, श्रीमती मिनाक्षी सिसौदिया जिला खेल प्रशिक्षक, श्री वसीम सिद्दीकी, सुश्री अपसर बानो श्री प्रदीप पारगी,खेल प्रशिक्षक, श्री दिलीप वर्मा, श्री प्रकाशचन्द्र राठौर, श्री दीपक कुमावत ने आयोजन को सफल बनाने मे सराहनीय योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री भरत कुमावत ने किया और अंत में जिला खेल अधिकारी श्री मुकुल बेंजामिन ने आभार माना।