जल्द ही रतलाम को मिलेगी खेल के लिए 20 बीघा का मैदान-श्री कश्यप

रतलाम। हलचल रंग मंच के तत्वाधान में राकेश मिश्रा द्वारा आयोजित आईटीआई खेल मैदान में सेमीफाइनल मुकाबला थंडर फोर्स और मासूम गोधरा के बीच हुआ। इसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा व देव शंकर पांडे थे।जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 138 रन बनाए ।जिसमें रितेश ने 60 रन बनाए। जिसके जवाब में मासूम गोधरा ने 120 रन बनाए।उसमें थंडर फोर्स ने यह मुकाबला 18 रनों से जीत लिया। फाइनल मुकाबला थंडर फोर्स और रतलाम इंडियन के बीच हुआ ।जिसमें थंडर फोर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए ।जिसमें रितेश गोचर में शानदार शतकीय पारी खेली जवाब में रतलाम इंडियन ने दिलीप के 60 रनों की बदौलत भी टीम 140 रन ही बना सकी अंततः थंडर फोर्स ने मुकाबला जीत लिया ।इस मैच में मुख्य अतिथि शहर विधायक चेतन कश्यप रहे और साथ में इस मैच में प्रह्लाद पटेल, अश्विनी जायसवाल, देव शंकर पांडे, मयूर पुरोहित, निलेश गांधी, आदित्य डागा, राजीव रावत, डॉक्टर देवेंद्र चौहान, बाबू पटेल आदि रहे। अतिथियों का स्वागत प्रिंस बन्ना, बाबू बंजारा, राहुल, टोनी, देवराज ,सचिन, रंजीत ,पिंटू, श्रीकांत के द्वारा किया गया। रतलाम शहर विधायक श्री चेतन कश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि बंजली रोड पर 4:30 हेक्टर यानी लगभग 20 बीघा जमीन खेल के लिए जमीन अलॉट कराई गई है जल्द ही वहां खेल प्रेमियों के लिए सुंदर मैदान बनेगा जिससे कि शहर का सभी तरफ से विकास हो सके। बाहर के खिलाड़ियों के साथ खेलने से अनुभव भी बढ़ता है और ऊर्जा भी बढ़ती है।आभार श्री राकेश जी मिश्रा द्वारा माना गया। एंपायर रतन बाबा, विजय शाह लिफ्टी ,महेश प्रजापत, राजेंद्र सिंह ने की बेस्ट कॉमेंट्री योगेंद्र जादौन, रतन बाबा ,गोविंद मालवीय ने की। जल व्यवस्था विक्रम बाथम की उपस्थिति में रही नीलेश पटेल, श्रवण यादव, प्रवीण दीक्षित, प्रिंस बना, लोकेश जयसवाल , नितिन संघवी ,आजाद, शंकर बैरागी ,आदित्य पांडे ,बृजेश मिश्रा, पंकज, जयेश,विक्रम बाथम, गोविंद मालवीय,राहुल आदि उपस्थित रहे।विजेता टीम थंडर फोर्स को ₹100000 का नगद पुरस्कार व उपविजेता रतलाम इंडियन टीम को 51000 रुपए का नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।