रतलाम । जिला शहर कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक गांधी उद्यान में संपन्न हुई इस बैठक में नगर निगम में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर ,सीवरेज लाइन से हो रही परेशानी, जल प्रदाय वितरण में अव्यवस्था, लचर सफाई व्यवस्था, राशन कार्ड ,लीज वृद्धि संबंधी कई मुद्दों को लेकर नगर निगम प्रशासन के विरुद्ध एक आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा की गई। जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रथम ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन ,फिर पूरे शहर में एक जंगी प्रदर्शन कर नगर निगम का घेराव करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष यासमीन शेरानी ,प्रदेश महासचिव प्रभु राठौड़, ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या विजय सिंह चौहान, कमरुद्दीन कछवाहा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुबारिक खान ,शांतिलाल वर्मा, नासिर कुरेशी ,राजीव रावत, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सैयद बुशत एनएसयूआई अध्यक्ष नीलेश शर्मा प्रदेश महिला महामंत्री अदिति दवे सर, राकेश झालानी,महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीना बग्गा महिला सेवा दल अध्यक्ष संगीता काकरिया प्रवक्ता जोएब आरिफ, शैलेंद्र सिंह अठाना, आईटी सेल के हिम्मत जैतवार, हितेश पेमाल,बबीता नगर, साबिर हुसैन,पुष्पा यादव दीप्ति दिक्षित कैलाश सोलंकी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी पूर्व पार्षद वार्ड अध्यक्ष एवं संभावित कांग्रेस प्रत्याशी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सेवादल प्रदेश सचिव रजनीकांत व्यास ने किया। आभार प्रदर्शन विनोद मिश्रा मामा ने किया।