आबकारी विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही में 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 730 किलो महुआ लहान जप्त

बुरहानपुर । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री एस.सी.चौधरी के मार्गदर्शन में जिले में आबकारी विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाहियां की जा रही है। इसी श्रृंखला में आबकारी संयुक्त बल द्वारा वृत्त दक्षिण में ग्राम शिकारपुरा, हसीनाबाद, बसाली में दबिश दी गई।
इस दौरान मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कुल 5 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। जिसमें कुल 25 ली हाथ भट्टी मदिरा एवं 730 किलो महुआ लहान मौके पर सेम्पल लेकर नष्ट किया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री विकास दत्त शर्मा, आबकारी मुख्य आरक्षक श्री बसंत जटाले, श्री मोहम्मद सादिक, आबकारी आरक्षक श्री पदमेश त्रिपाठी, श्री जयप्रकाश चौहान एवं नगर सैनिक श्री निलेश व्यास शामिल रहे।