रविवार को होगा फुटबॉल का पोलो ग्राउंड में फाइनल मुकाबला

रतलाम ।स्वर्गीय श्री अब्दुल रज्जाक अब्दुल नजीर स्मृति राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दो बत्ती स्थित पोलो ग्राउंड पर आज दिनांक 13. 3. 2021 शनिवार को पहले मैच में एन एफ ए नीमच और डायमंड स्पोर्ट्स बालाघाट के मध्य हुआ। मैच में मुख्य अतिथि भाजपा नेता अश्विन जायसवाल, लक्की अक्षय व्यास जागृति मंच रहे । इसमें बालाघाट की टीम 4-1 से विजय हुई! मैन ऑफ द मैच दीपक रहे! दूसरा मैच इंदौर अकैडमी इंदौर और डीएफ ए रतलाम ए टीम के मध्य हुआ ।इसमें मुख्य अतिथि भाजपा नेता अजय तिवारी व राकेश मिश्रा रहे। पूरा मैच संघर्ष पूर्ण रहा पहला हाफ बराबरी में रहा ।सेकंड हाफ में रतलाम ने एक गोल की बढ़त ली। मैच के आखिरी 5 मिनट में इंदौर टीम ने एक गोल कर दिया। इस प्रकार ट्राई ब्रेकर का सहारा लिया गया उसमें इंदौर अकैडमी 4-3 से विजय होकर फाइनल में प्रवेश किया! इस में मैन ऑफ द मैच आकाश राय रहे! रविवार दोपहर 3:00 बजे से फाइनल मुकाबला बालाघाट और इंदौर के मध्य रहेगा! इसमें सोनू बिडवान, वरुण बिडवान, शरद घवरी, आशीष डेनियल, इकबाल अहमद, राकेश मिश्रा एवं समस्त सलमान मित्र मंडल उपस्थित रहे ।यह जानकारी संस्था अध्यक्ष इकबाल अहमद ने दी।