रतलाम । श्री रामस्नेही भक्त मण्डल के तत्वावधान में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्री कालिकामाता मंदिर परिसर स्थित सत्संग हॉल पर 14 मार्च रविवार से 20 मार्च शनिवार तक किया जाएगा।इसमें पुज्य गुरूदेव श्री शंभूराम जी महाराज के सानिध्य में युवा रामस्नेही संत श्री दिव्येशराम जी महाराज के मुखारविंद से सुबह 11 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक अमृत प्रवचन होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए मुख्य यजमान सुशीलादेवी खण्डेलवाल ने बताया कि 14 मार्च रविवार को पोथी पूजन, महाआरती के साथ कथा का शुभारंभ होगा। सोमवार को कपिलमुनि व्याख्यान, मंगलवार को नृसिंह अवतार, बुधवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, गुरूवार को गोर्वधन पूजा व कंस वध, शुक्रवार को रूक्मणी विवाह व सुदामा चरित्र, शनिवार को कथा का विश्राम एवं प्रसादी का वितरण किया जाएगा।