
रतलाम । शनिचरी अमावस्या पर डोंगरें नगर स्थित शनि मंदिर (पुजारी श्री दिनेश जोशी) के द्वारा सूर्यपुत्र शनिदेव को सुबह 5 बजे तेलाभिषेक कर फ़ूलहार आदि से सजाया गया। शाम 7 बजे की आरती में अतिथि भक्तजन में डॉ. खुशबू जांगलवा, श्रीमती ममता सोलंकी, श्री राजेश सोलंकी व अन्य श्रद्धालुओं मीना टांक, बलराम भट्ट, विनेश, रमेश शर्मा, सुरेश चौहान व कॉलोनी निवासियों ने आरती, पूजन कर धूमधाम से उत्सव मनाकर पुण्य-अर्जन किया।