रतलाम । औद्योगिक प्रर्क्षिण संस्थान द्वारा एक दिवसीय आईटीआई विशिष्ठ प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन 18 मार्च को प्रातः 10.00 बजे से आईटीआई परिसर में किया जा रहा है। प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि उक्त प्लेसमेंट ड्राइव में वोल्वो आईशर कमर्शियल व्हीकल लिमिटेड देवास की कम्पनी द्वारा विभिन्न पदों हेतु भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थी की योग्यता 10 वीं पास एवं आईटीआई (एससीवीटी/एनसीवीटी), आयु 18 से 28 वर्ष होना आवष्यक है। श्री अहिरवार ने बताया कि अभ्यर्थी आयोजन वाले दिन अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा सहित अन्य हैक्षणिक दस्तावेज लोकर आईटीआई परिसर मे प्रातः 10.00 बजे उपस्थित हो सकते हैं। भर्ती कम्पनी द्वारा अपनी सर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के दौरान कम्पनी से समस्त जानकारी अभ्यर्थी स्वयं प्राप्त करें। ड्राइव में प्रतिभागिता हेतु कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा।