18 मार्च को मातृ स्वास्थ्य विषय पर सजीव फोन इन कार्यक्रम किया जाएगा

रतलाम । हैलो आशा कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय मातृ स्वास्थ्य विषय पर सजीव फोन इन कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 18 मार्च गुरूवार को प्रात: 10 से 11 बजे तक किया जाएगा। कार्यक्रम प्रसारण के दौरान श्रोतागण आकाशवाणी के फोन नंबर 0755-2660902 एवं 0755-2660903 पर सवाल पूछ सकते हैं। समस्त आशाओं, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनवाडी कार्यकर्ता को ग्राम आरोग्य केन्द्र में बैठकर रेडियो पर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के साथ कार्यक्रम सुनने और अन्य लोगों को जानकारी देकर कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए निर्देशित किया गया है ।