रतलाम। रतलाम कॉरपोरेशन अमेच्यौर कबड्डी एसोसिएशन, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 18.3. 2021, गुरुवार को राज्य स्तरीय बालिका वर्ग का शुभारंभ रेलवे कॉलोनी स्थित सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के खेल प्रांगण में किया गया। इसमें प्रदेश की 16 टीमों ने भाग लिया है।खिलाड़ी बालिकाओं द्वारा सर्वप्रथम मार्च पास्ट किया गया तथा खेल की शपथ ली गई मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी रूबीका देवान , लायन्स क्लब अभीमा अध्यक्षा सीमा भारद्वाज रहे।मंच पर पूर्व पार्षद राजीव रावत, दिनेश राठौड़ श्रवण यादव, रेलवे के श्रमिक संगठनों के डब्ल्यू आर ई.यु. के सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सोलंकी, पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद के महामंत्री शिव लहरी शर्मा ,ओबीसी एसोसिएशन मंडल मंत्री श्री अजय सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के सचिव तथा कबड्डी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री वापी चौधरी एवं संस्था के सचिव विक्रम बाथम, सहसचिव पूजा जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। लायनेस अभीमा अध्यक्षा सीमा भारद्वाज का स्वागत पूजा जैन ने किया। संस्था मुख्य संरक्षक श्री दीपक भारद्वाज द्वारा जिला खेल अधिकारी रुबिका देवान का स्वागत किया गया। संस्था अध्यक्ष श्री राकेश मिश्रा द्वारा मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इसी तारतम्य में कौशल्या त्रिवेदी अभिमा कोषाध्यक्ष ने खेल अधिकारी का स्वागत किया।स्वागत भाषण द्वारा खेल अधिकारी रूबीका ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले व अच्छे खेल का प्रदर्शन करें।ला. अभिमा अध्यक्षा सीमा भारद्वाज ने कहा कि रतलाम शहर के लिए खेल का एक स्वच्छ वातावरण बनना चाहिए तथा महिलाओं को खेल में आगे लाने के लिए प्रयास करना चाहिए। संस्था अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कहा कि खेल की सुविधा नहीं होने के कारण रतलाम पिछड़ता है, इसलिए रतलाम में महिलाओं के लिए खेल की सुविधा होना चाहिए। आज रतलाम सीहोर के बीच कबड्डी का मैच हुआ जिसमें सीहोर ने 23 अंको से बाजी मारी। दूसरा ग्वालियर व हरदा के मध्य रहा। ग्वालियर में 14 अंक से बाजी मारी ।तीसरा सागर कारपोरेशन व इंदौर जिले के मध्य रहा तथा चौथा इंदौर कॉरपोरेशन व उज्जैन जिले के बीच रहा। इसमें नरेंद्र नेगी ,देवेंद्र राणावत ,मनोज सिंह, हरमेश, लक्की, देवेंद्र डिंडोर, भगत ,शहबाज, जयेश, मेघराज, टाइगर, दीपक, राजा, नितेश ,सुजल, रवि, तेजू, हर्ष आदि ने अपना खेल में उपस्थित रह कर सहयोग प्रदान किया।सांय 5:00 बजे से 8:00 बजे तक बालिका वर्ग की कबड्डी का आयोजन होगा। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष राकेश मिश्रा व सचिव विक्रम बाथव द्वारा दी गई।