आगर कृषि उपज मंडी भाव

आगर-मालवा । कृषि उपज मंडी में आगर में सोमवार को 5917 क्विंटल की आवक रही है। सबसे अधिक आवक गेहूं 3410 क्विंटल रही।
कृषि उपज मंडी में सोमवार को गेहूं 1650 से 2140, चना विशाल 4100 से 4931, चना डालर 5000 से 8331, धनिया 4100 से 6760, मसूर 4400 से 5680, सोयाबीन 4000 से 6400, रायडा 4500 से 5526, सरसो 5000 से 6301, मेथी 4000 से 5600 एवं असालिया का 4630 से 4881 रुपए प्रति क्विंटल भाव रहा।