रतलाम। जिला प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते पाजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए पूरे जिले में 09 अपै्रल 2021 शुक्रवार को शाम 6 बजे से 19 अप्रैल 2021 सोमवार को सुबह 06 बजे तक सम्पुर्ण लॉक डाऊन किया गया है । इस फैसले के देखते हुए मंडी प्रांगण भी बंद रहेगा, कृषि उपज मंडी सचिव सत्यनारायण गोयल ने बताया कि लहसुन-प्याज मंडी एवं अनाज मंडी रतलाम मंडी टोटल लॉक डाऊन में बंद रहेगी। वहीं 09 अप्रैल 2021 को जो ट्राली आज 08 अप्रैल 2021 गुरुवार की शेष रह गई हैं उनका ही निलाम किया जायेगा । अत: किसान बंधुओं से निवेदन है कि कल मंडी प्रांगण में ट्राली न लेकर आये होने वाली असुविधा से बचे। साथ ही मंडी सचिव ने सभी किसान भाईयों, मंडी व्यापारियों एवं नगरवासियों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले और लाकडाऊन के नियमों का पालन करते हुए अपने घरों पर रहे ।