लाल मिर्च : कर्नाटक के बेडगी में 2.10 लाख बोरी की आवक, गून्टूर आ.प्र. में 1 लाख से ज्यादा बोरी की आवक

रतलाम 9 अप्रैल 2021 (मोतीलाल बाफना)। कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलगांना आदि मिर्च उत्पादक प्रमुख राज्यों में नए लाल मिर्च की आवक जोरदार प्रारम्भ हो गई है वहीं वहां के स्थानीय मंडियों में कोल्ड स्टोरेज में व्यापारी उत्पादक कृषक अपना माल स्टाक करना भी प्रारम्भ कर दिया है । वैसे लाल मिर्च के बाजार ज्यादा मंदे ना होकर समान रूप से चलने की चर्चा है । आं.प्र., तेलगांना की नई लाल मिर्च की आवकें प्रमुख मार्केट गुन्टुर, वरगंल, खम्मम, हैदराबाद, मेहबूबाबाद,येय्मीन्नूर, प्रकाशम, ताड़ेपल्लीगुड़म, नांदियाल, करनूल आदि प्रमुख मंडियों में वहां की मिर्च गून्टूर मार्केट में भी आकर बिकने की चर्चा है। कर्नाटक की मिर्च क्वालिटी डबी मी बेस्ट (स्थानीय), डबी डीएलएक्स (बैलारी), केडीएल लोकल (स्थानीय, केडीएल डीएलएक्स (बेल्लारी), केडीएल सर्वश्रेष्ठ (स्थानीय), केडीएल बेस्ट (बेल्लारी), 5531, डीडी , नम्बर 5, एस 10, 355, केडीएल मध्यम, केडीएल फ़तकी, बीज फटी, केडीएल, डाबी मिर्च क्वालिटी अनुसार 15000 से 28000 तक एवं अन्य क्वालिटी का माल 9000 से 14500 तक, फटकी मिर्च क्वालिटी अनुसार 2800 से 3600 रू. प्रति क्विंटल तक बिकने की चर्चा है। वहीं आंध्र एवं तेलगांना में टोमेटो मिर्च 18000 से 20000, वंडर हट 15000 से 15800 आदि अन्य मिर्च जिसमें डीडी, 341, बीसीएम, तेजा, 334 एस
टेन, संघेटा, बेडग़ी, 273, नं. 5 आदि मिर्च क्वालिटी अनुसार 8500 से 15200 तक व फटकी मिर्च क्वालिटी अनुसार 5000 से 10000 तक व्यापार होने की चर्चा लाल मिर्च की आवकें वर्तमान चालू सप्ताह में आवकें अच्छी रही वहीं गून्टूर मिर्च मंडी में तो 1.75 लाख बोरी के आसपास आवक पहुंचने की चर्चा है । जिसमें एक दिन पहले की आवक का बैलेंस माना जाता है । कर्नाटक मिर्च मार्केट में 14 अप्रैल तक बंद होने की भी चर्चा है । लाल मिर्च में देश के रिटेल मार्केट में भी ग्राहकी निकलने की चर्चा है लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण देशभर में लाल मिर्च का व्यापार भी प्रभावित हो सकता है ऐसी भी व्यापार वर्ग में चर्चा है । वहीं देश के बिक्री सेंटर दिल्ली, मुम्बई, पुना, हुबली, समस्तीपुर, पटना, गया, कलकत्ता, अहमदाबाद, कानपुर, लखनऊ, बनारस, रांची, अमृतसर, इंदौर, बेडिय़ा (म.प्र.), अहमदनगर, शोलापुर, कोल्हापुर, सांगली, अकोला, जलगांव, नासिक, बड़ोदरा, राजकोट आदि देश के विभिन्न बड़े शहरों के मिर्च मार्केटोंपर जीएसटी, ट्रक भाड़ा आदि अन्य खर्च और घटती सहित लाल मिर्च जिस राज्य के अनुसार क्वालिटी मुताबिक लाल मिर्च एवं फटकी मिर्च 7000 से 15000 तक जनरल भाव, सुपर क्वालिटी माल 16000 से 25000 तक और कर्नाटक की मिर्च 14000 से 30000 रू. प्रति क्विंटल के आसपास बिक्री होने की चर्चा है। डंडीकट मिर्च 10 से 15 रू. प्रति किलो ऊंचे भावों पर बिकने की चर्चा है ।