रतलाम। रतलाम नगर की समस्त नागरिकों को जानकारी देते हुए कृषि उपज मंडी समिति सब्जी मंडी प्रांगण प्रभारी श्री राजेंद्र जी व्यास ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सैलाना बस स्टैंड सब्जी मंडी का समय आगामी आदेश तक प्रात: 4:00 से 7:00 बजे तक निर्धारित किया गया है साथ ही फल फ्रूट व्यवस्थाओं के लिए हरमाला रोड उक्त समय पर फल फ्रूट उपलब्ध रहेंगे । श्री व्यास ने नगर की जनता, व्यापारियों व किसान भाईयों से आग्रह किया है कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए अनावश्यक रूप से अपने घरों से ना निकले। किसान भाईयों व मंडी व्यापारी भी मंडी में अपनी सुरक्षा का ध्यान देखते हुए मास्क पहने कर दो गज की दूरी से बात करें ।