रतलाम । मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री रतलाम संभाग द्वारा आयोजित आयुष महोत्सव के तहत पोरवाल इंडस्ट्रीज, श्रीराम इंडस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र, नानेश निकेतन दिलीप नगर, मालवा ऑक्सीजन प्राइवेट लिमिटेड में वैक्सीनेशन कैंप के तहत 550 से अधिक व्यक्तियों ने वैक्सीनेशन लगवाया।
अमलेटा सरपंच वीरेंद्रसिंह ने स्वयं वैक्सीनेशन करवाकर ग्रामीण क्षेत्र के रहवासियों के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर रतलाम शहर एसडीएम अभिषेक गहलोत एवं डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर श्रीमती डॉक्टर वर्षा कुरील ने भी वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर संस्था के पदाधिकारियों की इस पहल हेतु प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन ग्रामीण व औद्योगिक क्षेत्र में कार्य कर रहे श्रमिकों के लिए अत्यंत आवश्यक है। उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री मुकेश शर्मा ने भी आयुष महोत्सव के तहत 550 से अधिक व्यक्तियों का वैक्सीनेशन सहयोग हेतु उद्योगपतियों को धन्यवाद ज्ञापित कर संस्था से भविष्य में भी सहयोग का निवेदन किया।
मालवा चेंबर के वरुण पोरवाल ने कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डॉड, एसडीएम अभिषेक गहलोत एवं स्वास्थ्यकर्मियों का आभार माना एवं सभी उद्योगपतियों से निवेदन किया कि कार्यरत श्रमिक जो कि 45 वर्ष से अधिक हैं उन्हें टीकाकरण हेतु जल्द से जल्द सेंटर पर भेजें। पोरवाल ने बताया कि संस्था द्वारा श्रमिकों व उनके परिवारजनों के आने जाने हेतु वाहन की भी व्यवस्था रखी गई है जिससे कि वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचने में कठिनाई ना हो। श्री वरुण पोरवाल एवं श्री ललित पटवा द्वारा शिवनगर कॉलोनी रहवासियों के घर-घर जाकर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया गया।