आवश्यक दवाओ, ऑक्सिजन एवं रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर दे पुलिस को सूचना

रतलाम । कोरोना संक्रमण काल मे कोरोना संक्रमित व्यक्ति के उपचार हेतु वर्तमान मे आवश्यक दवाओ, ऑक्सिजन एवं रेमडेसीवीर इंजेक्शन आदि की आवश्यकता मे अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, जिस कारण प्रदेश मे कई स्थानो पर आवश्यक दवाओ, ऑक्सिजन एवं रेमडेसीवीर इंजेक्शन की काला बाजारी व इनको निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री किए जाने की घटना प्रकाश मे आई है ।
अत: जिला रतलाम मे यदि कोई व्यक्ति, दुकानदार या संस्था आवश्यक दवाओ, ऑक्सिजन एवं रेमडेसीवीर इंजेक्शन आदि की कालाबाजारी कर रहा है, या उक्त वस्तुओ को निर्धारित मूल्य से अधिक दामो पर बेच रहा है, तो प्रेस नोट मे उल्लेखित हेत्पलाइन नंबरो पर अपनी जानकारी साझा कर सकता है, जानकारी पर पुलिस द्वारा सक्त से सक्त कार्यवाही की जावेगी ।
अत: जनता से अपील है, की यदि उन्हे आवश्यक दवाओ, ऑक्सिजन एवं रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी के संबंध मे में कोई जानकारी हो तो हेल्प लाइन नंबर – 7049162265, 07412-270474 या 07412-222223 पर बगैर किसी भय के कॉल या वट्सएप के माध्यम से सूचना से अवगत करावे । सुचनकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जावेगी ।