थाना स्टेशन रोड द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त

रतलाम । जिला रतलाम में अवैध शराब , जुआ सट्टा , अवैध हथियार , अवैध मादक पदार्थों की बिक्री आदी के संचालन पर पुर्णतः प्रतिबंध लगाए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौरव तिवारी (I.P.S.) द्वारा समस्त जिले में धरपकड़ हेतु 01 माह का विशेष अभियान चलाया गया है व अवैध शराब पर पुर्ण अंकुश लगाए जाने हेतु सख्त निर्देश दिये गए हैं ।
घटना – इसी तारतम्य में पुलिस चौकी सालाखेड़ी थाना स्टेशन रोड पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर दिनांक 27.04.2021 की रात्रि में बसंत कॉलोनी ऊंकाला रोड़ से आरोपी लखन पिता मोहनलाल रजवानिया जाति धोबी उम्र-30 वर्ष निवासी ऊंकाला रोड़ बसंत कॉलोनी रतलाम के कब्जे से 20 पेटी किंग फिशर अल्ट्रा प्रिमियम बियर जिस पर फोर सेल इन राजस्थान ओनली लिखा हुआ है । कुल 156 बल्क लीटर कीमती 43,200/- रुपये की जप्त की गयी ।कार्यवा हीः घटना पर आरोपी लखन रजवानिया के विरुद्ध अपराध क्रमांक 289/2021 धारा-34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया । आरोपी लखन रजवानिया द्वारा पूछताछ में उक्त शराब उसके भाई पंकज रजवानिया से राजस्थान तरफ से लेकर आना बताया ।
गिरफ्तार आरोपीः-लखन पिता मोहनलाल रजवानिया जाति धोबी उम्र-30 वर्ष निवासी ऊंकाला रोड़ बसंत कॉलोनी रतलाम
फरार आरोपी –
पंकज पिता सत्यनारायण रजवानिया जाति धोबी निवासी सुदामा नगर रतलाम
आपराधिक पृष्टभूमिः-
आरोपी लखन धोबी के विरुद्ध थाना स्टेशन रोड पर छेडछाड का एक प्रकरण पंजीबद्ध ।
जप्त मश्रुका – 20 पेटी किंग फिशर अल्ट्रा प्रिमियम बियर प्रत्येक पेटी में 12-12 बॉटल जिस पर पर फोर सेल इन राजस्थान ओनली लिखी हुई । इस प्रकार कुल-156 बल्क लीटर शराब कीमती 43,200/- रुपये मशरुका जप्त किया गया है ।
सराहनीय भूमिका-उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी स्टेशन रोड़ निरीक्षक किशोर पाटनवाला चौकी प्रभारी सालाखेड़ी उनि मुकेश सस्तिया, सउनि जगदीश यादव, प्र.आर.426 कृपाशंकर कटियार, आर.1040 बलवीर तोमर,आर.198 जितेन्द्र चौहान, आर.506 अनिल सोलंकी व आर.370 रवि शर्मा व सैनिक 1155 शोयब खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।