कोरोना कर्फ्यू के चलते 16 मई तक मंडी प्रांगण खिरकिया में नहीं होगा घोष विक्रय

हरदा | सचिव, कृषि उपज मंडी समिति खिरकिया में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में कोराना महामारी को देखते हुये कलेक्टर श्री संजय गुप्ता द्वारा 14 मई 2021 तक लाकडाउन बढ़ाया गया है। इसी तारतम्य में ग्रेन मर्चेंट एसोसियेशन खिरकिया द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत कर 11 मई 2021 से 14 मई 2021 तक मण्डी प्रांगण में कृषि उपज का घोष विक्रय नहीं करने का निवेदन किया है। 15 मई 2021 को शनिवार एवं 16 मई 2021 को रविवार होने से मंडी में घोष विक्रय कार्य नहीं होगा। आवेदन पत्र पर विचार करते हुये 11 मई 2021 से 16 मई 2021 तक मण्डी प्रांगण में घोष विक्रय नहीं होगा।
उन्होंने कृषकों को सूचित किया है कि वे अपनी कृषि उपज 11 मई 2021 से 16 मई 2021 तक मण्डी प्रांगण में विक्रय हेतु नहीं लावे।