बिक्री के लिए पुराना गेहूं आए तो जप्त कर संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें, खरीदी पूर्ण हो चुकी केन्द्रों को बंद करें
छतरपुर | कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने शरिवार को जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे गेहूं खरीदी की नोडल अधिकारियों से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि बिक्री के लिए पुराना गेहूं आए तो गेहूं को जप्त कर संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें। उन्होंने कहा कि जिन केन्द्रों पर खरीदी संबंधी सभी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है उन केन्द्रों को बंद करें। ऐसे केन्द्रों पर आने वाले किसानों को निकट के केन्द्रों पर शिफ्ट करें। किसी भी केन्द्रों पर खरीदे जा रहे गेहूं की गुणवत्ता से समझौता नहीं करें। वर्तमान में 2.08 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी हो चुकी है। मानक स्तर से कम पाए जाने पर गेहूं नहीं खरीदें। गेहूं की छनाई होने के बाद ही उसे भराने की प्रक्रिया पूरी हो।
जिन केन्द्रों पर टीसी की प्रक्रिया पूरी हो जाए तो उन केन्द्रों के गेहूं तुरंत गोदाम में रखवाएं। एसएमएस भेजने के बाद जिन कृषकों द्वारा अभी भी स्थापित केन्द्रों पर खरीदी के लिए गेहूं नहीं लाया गया है ऐसे कृषकों के ग्रामों में मुनादी कराएं। समीक्षा बैठक में बारदाने की उपलब्धता, खरीदी केन्द्र के नोडल अधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण सहित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। जिले में 25 मई तक स्थापित केन्द्रों से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी होगी।