देश के कुछ राज्यों में नया प्याज की आवक बढ़ी, अफगानिस्तान, ईरान का प्याज भी अच्छी मात्रा में आया, पाकिस्तान बॉर्डर पर अटका माल के जल्द आने की संभावना

म.प्र. में नया प्याज 40 हजार बोरी के लगभग आई, भाव 1500 से 4000 तक, पुराना 2000 से 5500 तक


रतलाम 2 नवंबर (मोतीलाल बाफना) । देश में प्याज की किल्लतों के बीच प्याज के भाव महा.  की एक-दो मंडी में रिकार्ड भावों पर गावनार प्याज के बिकने की चर्चा है । महाराष्ट्र की प्याज उत्पादन क्षैत्रों की किसानी बिक्री एवं बिक्री मंडियों में जैसे अहमदनगर, उमराणा, मनमाड़, कराड़, मंनचर, मालेगांव, राहुरी, संगमनेर, वम्बोरी, लॉसलगांव, येवला, चांकण, घोड़ेगांव, कराड़, कोल्हापुर नांदगांव, कलवान, धुिलया, पारनेर, नासिक, चांदवड़, बोलठाण, चालिसगांव, आलेफंटा, पिपलगांव बंसत, नामपुर, राहता, नांदूरासिगोंट, निपाड़ आदि मंडियों में लाल एवं गावनार प्याज एवं प्रमुख बिक्री मंडियाँ मुम्बई, शोलापुर, कोल्हापुर, पुना, नागपुर, अकोला, नांदेड़, औरंगाबाद आदि उत्पादन क्षैत्रों तथा बिक्री क्षैत्रों की मंडियों में प्याज लोकल गावनार पुराना बेस्ट प्याज क्वालिटी अनुसार जनरल भाव ३000 से ७000 तक एवं ऊपर में ८000 से ८५00 रू. तक पर बिकने की चर्चा है । वहीं अलग-अलग मंडी में कहीं-कहीं पर अलग-अलग भाव भी चल रहे है । नया लाल प्याज महा. का २000 से ५000 के बीच रहने की चर्चा है । कर्नाटक और आंध्र प्रदेश का नया प्याज जो बैंगलोर, हैदराबाद आदि मंडियों में पहुंच रहा है जो क्वालिटी अनुसार बिकने की चर्चा है जो कि ३000 से ७000 तक बिकने की चर्चा है । राज. के अलवर में नए प्याज की आवक अच्छी प्रारम्भ हो गई है वहां का प्याज दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश आदि कई मंडियों में एवं कुछ माल बैंगलोर भी पहुंचने की चर्चा है । जो क्वालिटी अनुसार ३000 से ६५00 एवं ऊपर में कहीं-कहीं पर ७000 रू. तक बिकने की चर्चा है।  मध्यप्रदेश के नीमच, मंदसौर, शाजापुर की मंडियों में नया प्याज १५000 बोरी के आसपास आवकें शुरू हो गई है वह प्याज क्वालिटी अनुसार १५00 से ५000 तक रहने की चर्चा है । एक चर्चा यह भी है कि देशभर में दीपावली के आसपास प्याज की आवकें बढऩे से प्याज के बाव में उठापटक हो सकती है । रतलाम मंडी में पुराना प्याज अच्छी मात्रा में आ रहा है जो ३000 से ५000 तक रहने की चर्चा है । नया प्याज ८00 बोरी के आसपास रही जो भाव क्वालिटी अनुसार १000 से ४000 तक रू. प्रति क्विंटल तक बिकने की चर्चा है । नया प्याज में आज २00 से ३00 रू. प्रति क्विंटल तक तेजी रहने की चर्चा है। अब दीपावली तक नए-नए प्याज की आवकें बढऩे की संभावना है ।  देश की प्रमुख बिक्री सेंटर जैसे दिल्ली, हुबली, कोयम्बटूर, मदुराई, कोलकाता, डोलागढ़, गुवाहाटी, जोराहट, नागालैंड, इम्पाल, बनारस, कानपुर, अहमदाबाद, बिलासपुर, रायपुर, कटक, भुवनेश्वर, रांची, टाटा जमशेदपुर, अमृतसर, लुधियाना, जालांधंर, फिरोजपुर, खन्ना, जगंराव, मलेरकोटला, सोनीपत, पानीपत, करनाल, जयपुर, जोधपुर, बिकानेर, सहारनपुर, गया, पटना, पूपरी सीतामढ़ी, समस्तीपुर, गोरखपुर, मैसूर, निजामाबाद, खम्मम, ताड़ेपल्लीगुड्म, रायगढ़, खड्गपुर, सिलीगुड्डी, श्रीनगर, राहुलकेला, संभलपुर, बरगढ़, जम्मू, आदि मंडियों में क्वालिटी अनुसार ट्रक, भाड़े, कमीशन खर्च, क्वालिटी अनुसार प्याज मध्यप्रदेश का पुराना एवं राज., म.प्र., आंध्र प्रदेश का नया प्याज जो आ रहा है वह क्वालिटी अनुसार ट्रक, भाड़े, खर्च अनुसार ३000 से ६५00 तक के आसपास बिकने की चर्चा है ।