श्रीमती सज्जन कुंवर राठौड़ का निधन

रतलाम । राजपूत समाज के वरिष्ठ तथा पूर्व प्राचार्य स्व. रंजीत सिंह राठौड़ साहब की धर्मपत्नी एवं एडवोकेट नारायण सिंह राठौर तथा राजस्व कर्मचारी गृह निर्माण समिति के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़ की माताजी श्रीमती सज्जन कुंवर राठौड़ का गत दिवस निधन हो गया । वे कुछ समय से बीमार चल रही थी । मृदुभाषी एवं बेहद शांत चित्त श्रीमती राठौड़ 85 वर्ष की थी । जवाहर नगर मुक्तिधाम पर उनके जेष्ठ पुत्र श्री नारायण सिंह राठौर सहित परिवार जनों ने अंत्येष्टि की । इस दौरान राजस्व कर्मचारी गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष दिनेश शर्मा, योगेंद्र सिंह राठौड़ पुरुषोत्तम शर्मा, श्री विवेक सिंह, ईश्वर सिंह राठौड़, राजवीर सिंह राठौड़, विजय राज सिंह राठौड़, ऐश्वर्य सिंह राठौड़, जगदीश शर्मा, डॉ. नरेंद्र सिंह राणावत, संदीप, सुनील परमार, मोंटी परमार, राजेंद्र राजपुरोहित, निकी चौहान, महावीर सिंह पुरावत, मंगल सिंह राठौड़, प्रिंस जोशी, हर्ष पांचाल, आशु जाट सहित परिवार के सदस्य मौजूद थे ।