रतलाम निवासी लांस नायक श्री जाट सिक्किम में हुए शहीद, मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शोक व्यक्त

रतलाम । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम के ग्राम गुणावद निवासी लांस नायक कन्हैयालाल जाट के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया है। श्री जाट भारतीय सेना की सीएमपी यूनिट में सिक्किम में पदस्थ थे। एक हादसे में वे शहीद हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति देने और उनके परिजनों को इस गहन दु:ख को सहने की क्षमता देने की प्रार्थना की है।