हरदा | कार्यालय अधीक्षक श्री राजेन्द्र पारे ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी प्रांगण हरदा में आज 24 मई 2021 सोमवार को घोष विक्रय प्रारंभ हुआ। जिसमें 75 ट्राली मूंग एवं 40 ट्राली अन्य जिंसों का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विक्रय हुआ। घोष विक्रय में मूंग के उच्चतम भाव 6380 रूपये, चना के उच्चतम भाव 4950, गेहूँ के उच्चतम भाव 1750 रूपये, सोयाबीन के भाव उच्चतम 6591 रूपये तथा सरसों के भाव उच्चतम 5826 रूपये रहे।
उन्होने बताया कि कृषि उपज, ट्राली अथवा वाहन में एक जिंस ही विक्रय की जावेगी। अग्रिम बुकिंग केवल मंडी कार्यालय के अधिकृत मोबाईल नम्बर सहायक उपनिरीक्षक श्री सचिन शर्मा मोबाईल नम्बर 9424726104 तथा सहायक उपनिरीक्षक श्रीमति आकांक्षी नंदा मोबाईल नम्बर 8963954777 पर मंडी कार्य दिवसों में प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जावेगा।
उन्होने कृषकों से अनुरोध किया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए प्रात: 7 बजे के बाद ही अपनी कृषि उपज विक्रय हेतु लावें। रात्रि में ट्राली नहीं लावे तथा कोरोना गाइड लाइन का पूर्णत: पालन करें, मास्क लगाये रखें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें, अपने हाथ साबुन अथवा हेण्डवाश से धोते रहे। ताकि कृषक हित में मंडी का संचालन निरंतर जारी रखा जा सके।